बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए एक्शन में कलेक्टर

मीनू साहू@बालोद..छत्तीसगढ़ के बालोद जिला कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह की पहली प्राथमिकता जिलेवासियों की बुनियादी समस्याओं को हल करना हैं। इसके लिए लोगों को कार्यालयों तक न आना पड़े। प्रशासनिक अमला उन तक पहुंचे और समस्याओं के निराकरण की प्रभावी कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्पष्ट निर्देश हैं कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लोगों को कम समय पर उपयोगितापूर्ण सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से शिविर लगाए जाएं। दो वर्ष से अधिक समय के प्रकरणों को सुनवाई कर निराकृत किया जाए। जिन प्रकरणों में विलंब हुआ है उसके कारण भी लिखे जाए ताकि लापरवाही होने की दशा मे संबंधित पर कार्रवाई की जा सके। रेवेन्यू कोर्ट के आदेशों से तय समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करें। लोगों की समस्या सुनने के लिए फील्ड विजिट ज्यादा से ज्यादा करें।

Exit mobile version