छत्तीसगढ़बीजापुर

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर। अरनपुर हमले के एक हफ्ते के भीतर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने तीन खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर से हुई है। हिरासत में लिए गये नक्सली अपहरण, मारपीट औऱ बैनर लगाने वाले घटनाओ मे शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बांसागुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान तीनो नक्सली उनके हत्थे चढ़ गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

बता दे कि पिछले सोमवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने घात लगाकर डीआरजी जवानो के गाड़ी को आईडी विस्फोट से उड़ा दिया था। इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर समेत 10 जवानों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। डीजीपी ने तत्काल आरोपी नक्सलियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बस्तर पुलिस ने इसके बाद लगातार छापेमारी शुरू की और नक्सलियों की खोजबीन में जुट गई।

Related Articles

Back to top button