छत्तीसगढ़मुंगेली

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, गंभीरतापूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश

गुड्डू यादव@मुंगेली। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के जिले में संभावित भेंट-मुलाकात के मद्देनजर कलेक्टर  राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था हेतु जो जिम्मेदारी दी जा रही है, उसे गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से शिकायत का मौका नहीं आनी चाहिए। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। 

कलेक्टर ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, बेरिकेटिंग, चिकित्सा, यातायात, फायर ब्रिगेड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी  शमा फारूखी, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे,  अजीत पुजारी,  प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम  पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर और नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के 30 अप्रैल को संभावित जिला प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर  राहुल देव और नगरपालिका अध्यक्ष  हेमेन्द्र गोस्वामी ने जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां बिजली, पेयजल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि सभी आवश्यक व्यवस्था 30 अप्रैल के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपेड का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button