छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
Kabirdham के जंगलों में पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग अलर्ट

संजू गुप्ता@कवर्धा. कवर्धा के जंगलों में हाथियों का दल पहुंच चुका है. गांव की सीमा से हाथी बस दूर है. ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील की गई है. वन विभाग अलर्ट मोड पर है. बोड़ला ब्लॉक के मुंडा दादर के जंगलो में दल पहुंच गया है. जिले से लगे छत्तीसगढ़ -मप्र सीमा के दल पर है।इससे पहले भी हाथियों का दल पहुंच चुका है.