संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में संचालित सभी विदेशी मदिरा एफएल 3 होटल बार और एफएल 4(क) व्यवसायिक क्लब अब दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक खुली रखने के आदेश कलेक्टर पीएस एल्मा ने जारी किए हैं।
(Dhamtari) गौरतलब है कि पूर्व में एक जून को जारी आदेश अनुसार विदेशी मदिरा एफएल 3 होटल बार और एफएल 4(क) व्यवसायिक क्लब सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खोले जा रहे थे। (Dhamtari) अब कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत् इनके खोलने के समय में आंशिक संशोधन किया गया है।