धीरेन्द्र विश्वकर्मा@कोरिया। (Koreya) मनेन्द्रगढ़ विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षक पंचायत का संविलियन पूर्व 1 अप्रेल 2012 से लेकर 30 सितम्बर 2016 तक कि वेतन से काटी गई सीपीएस की राशि आज तक शिक्षकों के खाते में जमा नही होने से शिक्षकों में भारी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
पूरा मामला (Koreya) संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत को चार विभाग से वेतन भुगतान होता था,जिसमे सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, आदिम जाति कल्याण विभाग, और शिक्षा विभाग भी शामिल है ।
(Koreya) विधायक विनय जायसवाल की पहल से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एक विभाग से कुछ शिक्षकों का भुगतान हो गया था लेकिन अब भी तीन विभागों से शिक्षकों का भुगतान अब तक नही हो पाया । मामले की जानकारी कई बार शिक्षकों ने जिले के बड़े अधिकारियों को देने के बावजूद भी अब तक शिक्षकों की भुगतान नही हो पाया।
फिलहाल शिक्षकों के भुगतान को लेकर विधायक विनय जयसवाल ने कहा विधानसभा में रखूंगा पक्ष विधायक ने कहा कि मेरी पहल से शिक्षकों का एक विभाग से भुगतान हो गया था लेकिन अब भी तीन विभाग से नही मिला है पैसा ।बचे हुए राशि को शिक्षकों को दिलाने के लिए में उनके साथ हूं ।
शिक्षकों का आरोप है कि लगभग 600 से भी ज्यादा शिक्षकों का सीपीएस राशि नहीं मिली है. शिक्षकों का आरोप है कि तत्कालीन डीएमसी सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी एके सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहले कहाँ की इस पैसे को हमने अन्य मद में खर्च कर दिया है जब शिक्षकों ने दबाव बनाया तो तत्कालीन डीएमसी ने कहा कि हमने राशि राज्य कार्यालय को वापस कर दिया है।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल ने विधानसभा में पक्ष रखने की बात कही है अब देखना हो।