कलेक्टर ने किया बोर्ड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण, दिव्यांग के लिए अलग से व्यवस्था, 187 छात्रों में 176 छात्र थे उपस्थित

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कलेक्टर कुंदन कुमार ने शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में चल रहे बोर्ड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया।कलेक्टर  कुंदन कुमार ने बताया 10वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। 

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 कमरों में छात्रो के लिये बैठक व्यवस्था की गई है जिसमें 187 छात्रों में 176 छात्र उपस्थित हैं। परीक्षा केंद्र में छात्रों के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही दो दिव्यांग बच्चों के सुविधानुसार अलग से व्यवस्था किया गया है। उड़नदस्ता की टीम भी लगातार निरीक्षण कर रही है।

Exit mobile version