Bijapur: नगरीय निकाय चुनाव 2021 भोपालपट्टनम, भैरमगढ़ में मतदान जारी, कलेक्टर व एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

बीजापुर। (Bijapur) नगरीय निकाय चुनाव 2021 का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. बीजापुर के भैरमगढ़ ओर भोपालपट्टनम में कुल 7018 मतदाता हैं जिसमे महिला 3667 और पुरुष 3350 मतदाता है , जो आज नगर पंचायत के 30 प्रत्याशियों के किस्मत का दरवाजा खोलेंगे . नगरीय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार भोपालपट्टनम ओर भैरमगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 69.47% जिसमे पुरुष 2330 व 2546 महिलाओं ने मतदान किया व 3 बजे की स्थिति में 78.26% मतदान हुआ . मतदान को लेकर भैरमगढ़ ओर भोपालपट्टनम के हर वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिल रहा . संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से मतदान को लेकर सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
Bilaspur: जुए और सट्टे की लत से कर्ज में डूबा छात्र, परेशान युवक ने दोस्त के घर में लगाई फांसी
नगरीय निकाय चुनाव में जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा व एसपी कमलोचन कश्यप ने किया भोपालपट्टनम ओर भैरमगढ़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण ओर स्ट्रांग रूम सहित मतगढना केंद्र का लिया जायजा. कोविड 19 गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए कराया जा रहा मतदान . वहीं सभी भोपालपट्टनम व भैरमगढ़ के 30 मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों ने अपने-अपने एजेंट को मतदान केंद्रों में निगरानी के लिए तैनात कर रखा है.