ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़
अगले 4 दिन बढ़ेगी ठंड, 4° गिरेगा पारा; मलेरिया का खतरा बढ़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब ठंड तेजी से बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड आज से ही दिखने लगेगा। उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आने लगी हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट की संभावना है। पिछले 24 घंटों में रायपुर का अधिकतम तापमान 31.1°C और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 13°C दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव बीमारियों का मौसम लेकर आता है। खासकर मलेरिया का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि मच्छर ऐसे तापमान में तेजी से पनपते हैं। डॉक्टर विकास अग्रवाल (एमडी, मेडिसिन) ने बताया कि इस समय सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने सलाह दी है कि शाम के बाद मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले लिक्विड का उपयोग करें, पानी जमा न होने दें, और शरीर को ढककर रखें।



