दिल्ली। देशभर में नवंबर के मध्य में ही ठंड ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश में मंगलवार रात 11 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, और खजुराहो में बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 23 जिलों में शीतलहर (कोल्ड वेव) का अलर्ट जारी किया है, जो अगले चार दिन तक जारी रह सकता है।
राजस्थान में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सीकर, नागौर और टोंक जैसे शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, हिमाचल प्रदेश के केलांग, ताबो और कुकुमसैरी जैसे इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है, जिससे पहाड़ी राज्यों में सर्दी तेज हो गई है।
दिल्ली में प्रदूषण ने फिर खतरे की घंटी बजा दी है। बुधवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 413 दर्ज हुआ, जबकि वजीरपुर में यह 459 तक पहुंच गया। GRAP-3 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने कक्षा 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है।
हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ने लगी है। हरियाणा में पांच दिन की शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के मैनपाट में तापमान 4 डिग्री तक गिर गया है। उत्तराखंड और पंजाब में भी सुबह-शाम कोहरे और ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।
