ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर, सरगुजा में घना कोहरा: विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर, स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है। इसके बावजूद, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन रही है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी है।

सरगुजा संभाग के कई इलाकों में सुबह तक घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी घटकर केवल 20 मीटर तक रह गई थी। इसके चलते सड़क पर आने-जाने में परेशानी हुई और लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत रही। दिसंबर में ठंड बढ़ने के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ गई हैं।

मेकाहारा में हर दिन औसतन 300-350 मरीज डर्मेटोलॉजी विभाग में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को ड्राई स्किन, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी शिकायतें हैं। डिपार्टमेंट के HOD डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड में ये आम समस्या है, लेकिन यदि समय पर इलाज न किया जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

दिसंबर में प्रदेश के कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है। मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे गिर गया और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6°C, पेंड्रा में 8.2°C, जगदलपुर में 9.6°C और दुर्ग में 9.4°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 29.3°C जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 6°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के लोगों को ठंड और घने कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विशेषकर स्किन से संबंधित समस्याओं के लिए मॉइस्चराइजिंग और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी जा रही है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और अधिक गंभीर हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button