दिल्ली। देशभर में ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। उत्तरी राज्यों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है।
राजस्थान में सोमवार को कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर और जालोर सहित 16 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कई जिलों में दिन का तापमान भी 2 डिग्री तक गिरा, जबकि धुंध के कारण धूप कमजोर रही।
मध्य प्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ गई है। नौगांव, नरसिंहपुर, राजगढ़ और रीवा में तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहा। भोपाल में लगातार तीसरे दिन बादल छाए रहे, जिससे दिन में भी ठंडक महसूस हुई।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत की उम्मीद जताई है, लेकिन दिसंबर में कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है।
इधर बिहार में सर्दी के साथ घना कोहरा छाने लगा है। पटना, गोपालगंज, खगड़िया और बेगूसराय समेत 10 शहरों में सुबह विजिबिलिटी 100–200 मीटर तक सीमित रही।
कई जगह वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान 1–3 डिग्री तक गिर सकता है।
उत्तराखंड में सर्दी चरम पर है। बद्रीनाथ में तापमान माइनस 12 डिग्री पहुंच गया है, जिससे नदी-झरने जम गए हैं। चमोली और मुक्तेश्वर जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड जारी है।
तमिलनाडु में लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हैं। पुडुचेरी और कराईकल में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित है, जबकि मदुरै में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। देशभर में मौसम बेहद तेजी से करवट ले रहा है और आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
