छत्तीसगढ़क्राईमरायगढ़

नाबालिग से जोर जबरदस्ती, पीड़िता अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने मामले की जांच की शुरु

नितिन@रायगढ़. देर रात नाबालिग से बलपूर्वक जबरदस्ती का मामला सामने आया हैं। पीड़ित बच्ची को माता पिता ने अस्पताल पहुंचाया। चक्रधर नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे शहर के थाना चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत साहेब राम कालोनी में रहने वाले चीनी लाल राठिया की 13 वर्षीय छोटी बेटी के साथ दो अज्ञात लोगों ने बल पूर्वक जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिससे बच्ची को शारीरिक और मानसिक चोट पहुंची है। घटना के समय अनहोनी से घबराई लडकी ने मुंह में कपड़े बांध कर आए लोगों से कड़ा संघर्ष किया। चूकी घर में बारिश की वजह से लाइट गोल थी और शराबी पिता और मां अलग-अलग बाहर गए हुए थे। इसलिए घर पर कोई नहीं था। परिजनों ने बताया कि खुद को दुष्कर्मियों से बचाने के दौरान पीड़िता ने पड़ोसियों को जोर से आवाज लगाई। तब तक पीड़िता को बदमाशो ने काफी चोट पंहुचा दी थी। परंतु उसके चिल्लाने से वे घबरा गए और उसे उसी हालत में छोड़ कर भाग गए।

इसके बाद खुद को संभालते हुए पीड़िता ने अपनी मां को बुला कर घटना के विषय में बताया। जिसके बाद परिजनों ने चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी। फिर 108 की सहायता से पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंचे।

पीड़िता का इलाज जारी

यहां पीड़िता का इलाज जारी है. घटना के संबंध में पुलिस ने मां /बाप का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चुकी घबराई हुई नाबालिग पीड़िता कुछ बोलने बताने की स्थिति में नहीं थी. अतः उसका बयान आज जिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button