देश - विदेशStateNews

एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आए पैसेंजर के बैग से 2 करोड़ रुपए कीमत की कोकीन जब्त

चेन्नई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) चेन्नई और एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम कोकीन जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेप की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।

कोकीन की यह खेप सिंगापुर से चेन्नई आने वाले एक पैसेंजर के बैग से मिली। जांच अधिकारीयों ने बताया कि पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी पर कड़ी नजर रखना और देश में नारकोटिक्स के अवैध कारोबार को रोकना है।

NCB और एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में अक्सर ड्रग्स को पैसेंजर के सामान में छुपाकर लाया जाता है। ऐसे मामलों में जांच कई स्तरों पर की जाती है, जिसमें पैसेंजर का सवाल-जवाब, बैग की जाँच और संभावित नेटवर्क की पहचान शामिल होती है।

अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई कोकीन की खेप अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों के बाजार में भारी मांग में इस्तेमाल होने वाली उच्च मूल्य वाली ड्रग है। यह कार्रवाई देश में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सख्त कदमों की मिसाल है।

जांच टीम अब यह पता लगाने में लगी है कि इस खेप का स्रोत क्या था और इसमें और कौन शामिल हो सकता है। NCB ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में गिरफ्तार पैसेंजर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को तोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button