
प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। जिले के लुकापारा में चरित्र शंका पर पति ने अपनी ही पत्नी की लाठी डंडे से वार कर हत्या कर दिया है। वही बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है ।
बिलाईगढ़ क्षेत्र में हत्या का अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम लुकापारा में चरित्र शंका पर आरोपी पति हरी राम खटकर ने अपनी पत्नी सगुन बाई खटकर की लाठी डंडे से कई स्थानों पर वार कर हत्या कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने बिलाईगढ़ थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी की मौत की भी सूचना दी और पुलिस वालों को गुमराह करते हुए कहा कि उनकी पत्नी शराब का सेवन कर सो गई थी. सुबह देखा तो उनकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डॉक्टर के रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ किया गया और संदेही आरोपी मृतका के पति हरिराम को कड़ाई से पूछताछ किया गया। तब हरिराम ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया की चरित्र शंका के चलते इस घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे को भी जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।