
रायपुर। ED ने आज 280 पेज की शिकायत के साथ ही 5456 पेज के दस्तावेज अदालत में जमा किए। इस केस में 2 विधायकों को आरोपी बनाया गया है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेवराय शामिल है। रानू साहू के खिलाफ भी चार्जशीट पेश की गई है। इनके अलावा 11 लोगो को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर ED ने पिटिशन भी दायर की है।
ये हैं कोल मामले में आरोपी
रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं। नारायण साहू और पीयूष साहू दोनों ही सूर्यकांत तिवारी के स्टाफ हैं। रानू साहू और निखिल चंद्राकर के अलावा एक को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। खबर है कि इन्हें पकड़ा जा सकता है हालांकि इन आरोपियों के वकीलों ने जमानत हासिल करने की कोशिश शुरू कर दी है।