
रायपुर. सरकार की तरफ से शुक्रवार को 6 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अंकित आनंद को सीएम सचिवालय में सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनी के अध्यक्ष का प्रभार यथावत बना रहेगा. 2013 बैच की आईएएस और गरियाबंद की कलेक्टर नम्रता गांधी को मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया जा रहा है। उनकी जगह पर 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक को गरियाबंद का कलेक्टर बनाया गया है।
