रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में किया सरेंडर किया है. एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया है. ED के वकील ने आकर कहा इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इसमें सरेंडर का कोई प्रावधान ही नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने केस डायरी मंगवाई और ED के वकील ने गिरफ्तारी पत्रक मंगवाया। कोर्ट के सरेंडर से इनकार के बाद ED ने उसे कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी गई, लेकिन जज ने 12 दिन की रिमांड स्वीकृत की। अब 10 नवंबर को इसी मामले में पहले से गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के साथ उसकी अगली सुनवाई होगी।
बीते दिनों ईडी ने सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर दी थी दबिश थी. छापे के बाद से सूर्यकांत तिवारी फरार चल रहा था. शनिवार की शाम सूर्यकांत ने अपने वकिल की मौजूदगी में किया सरेंडर किया है.