बैतूल सीट के 4 पोलिंग बूथ पर फिर से होगी वोटिंग, जानिए क्या है वजह?

बैतूल। जिले के चार पोलिंग बूथ पर 10 मई को फिर से मतदान किया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बैतूल लोकसभा सीट के चार पोलिंग बूथ पर 10 मई को वोटिंग होगी. बता दें कि कल यानी मंगलवार को छह केंद्रों पर हुई थी मतगणना हुई थी, जिसमें चार केंद्रों की मशीन बस में जलकर राख हो गईं.
वहीं इसके बाद जिला निर्वाचन ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था. 10 मई के मतदान के लिए पार्टियां कल रवाना होंगी. वहीं इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसको लेकर तीन 3 किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.