
नितिन@रायगढ़. कभी देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार रही सहारा इंडिया में एक समय देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया था। लेकिन कंपनी के कामकाज में पारदर्शिता ना होने और वित्तीय अनियमितताओं के चलते इसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा फंस गया था। मोटा रिटर्न पाने के लालच में लोगों ने सहारा की कंपनियों में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया था । लेकिन मैच्योरिटी पर इन कंपनियों ने निवेशकों को पैसा देने के बजाय ठेंगा दिखा रही है।
कुछ इसी तरह रायगढ़ जिले और शहर के हजारों निवेशकों का पैसा भी सहारा कम्पनी में फंसा हुआ है। निवेशकों की मानें तो करीब 200 करोड़ रू की राशि सहारा कंपनियों में फंसी हुई है।
इन निवेशकों में ज्यादातर लोग मध्यवर्गीय है। सहारा में पैसे लगाकर सालों से अपने पैसे पाने के लिए भटक रहे हैं. शहर के छले गए निवेशकों ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई है। निवेशक एक जुट होकर सबसे पहले विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक के निवास पहुंचे। उन्हे अपनी समस्या बताते हुए सहारा कम्पनी में फंसे अपने पैसों को वापस दिलाने की मांग की। निवेशकों ने विधायक को लिखित आवेदन देकर मदद की अपील की।
SP ऑफिस पहुंचे 20 की संख्या में लोग
विधायक से मिलने के बाद करीब 20 की संख्या में निवेशक लिखित आवेदन के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। यहां उनकी मार्मिक अपील को गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील SP अभिषेक मीना ने तुरंत रायपुर स्थित कम्पनी के प्रादेशिक कार्यालय के अधिकारियों को उन निवेशकों को तत्काल 25 करोड़ रू का भुगतान करने को कहा जिनके पैसे मेच्योर हो चुके है।और उनके मैच्युरिटी की राशि नही मिली है।