CM के राजनीतिक सचिव ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री कहा- हालत स्थिर

बैंगलोर। (CM)कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने नींद की गोलियां खाई. फिलहाल उन्हें बंगलुरू के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Chhattisgarh: कैबिनेट की बैठक आज, स्कूल खुलेंगे या नहीं!…आज होगा फैसला…
(CM)इस घटना की खबर मिलने के बाद सीएम येदियुरप्पा अपने राजनीतिक सचिव से मिलने अस्पताल पहुंचे. सचिव से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि संतोष ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके पीछे क्या कारण है(CM) यह पता नहीं है. मैं उनके परिवार वालों से बात करूंगा. फिलहाल एआर संतोष की स्थिति खतरे से बाहर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
Accident: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई इनोवा, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान
खबरों के मुताबिक एनआर संतोष मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा करीबी हैं. एनआर संतोष ने राज्य में ऑपरेशन कमल में महत्वपूर्ण भमिका निभाई थी. इसी साल उनकी नियुक्ति सीएम के सचिव के तौर पर हुई थी.