छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
सरगुजावासियों को सीएम की सौगात, 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण व भूमिपूजन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुँचे। जहा उन्होंने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल का निरीक्षण कर अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से सरगुजा वासियो को 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण व भूमिपूजन की सौगात दी हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर किया गया है। वही अंबिकापुर नगर निगम के विकास कार्यो के लिए 23 करोड़ 90 लाख देने की घोषणा की है। वही अंबिकापुर के जिला अस्पताल को रायपुर के डीकेएस अस्पताल की तर्ज पर सुपर स्पेशलिटी के तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित हजारों की संख्या लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।