CG: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर सीएम का पलटवार, बोले- जिनकी कोई आइडियोलॉजी नहीं है जो दल बदलते हैं, ऐसे लोगों का जवाब देना उचित नहीं समझता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे। राज्य सरकार के कामकाज,जनहित योजनाओं समेत राजनीतिक विषयो पर उनकी चर्चा होंगी। संगठन द्वारा दिए गए कार्यो को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कई और नेताओं से सीएम की मुलाक़ात होंगी।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया अपने पुराने बयान को पहले निकालकर देखे। जिनकी कोई आइडियोलॉजी नहीं है जो दल बदलते हैं। ऐसे लोगों का जवाब देना उचित नहीं समझता।

दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि कल जाना था। कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं. वेणु गोपाल से मुलाकात होगी.10 जनपद में बैठक होगी. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सारे बड़े नेताओं और प्रदेश के नेताओं से मिल रहे हैं. 2024 को ध्यान मे रखकर यह बैठक है।

Exit mobile version