छत्तीसगढ़महासमुंद

CMO पर विधायक ने लगाया अवमानना का आरोप, चपरासी के हाथों भिजवाया आमंत्रण

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारकाधीश यादव ने बागबाहरा के नगर पालिका सीएमओ पर अवमानना का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। विधायक द्वारकाधीश यादव ने प्रेस वार्ता लेकर पत्रकारों को बताया कि बागबाहरा के मिनिस्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम के दो घंटा नगर पालिका परिषद बागबाहरा के चपरासी द्वारा विधायक को सूचना दी गई जो विधायक के प्रोटोकॉल के अनुरूप नहीं है। जिसकी शिकायत मुख्य सचिव से करेंगे। अगर शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क की लड़ाई लड़ने कांग्रेसी बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button