देश - विदेश

भ्रष्टाचार पर चला CM योगी सख्त, SDM से लेकर नायब तहसीलदार तक सस्पेंड; FIR भी कराई


लखनऊ। भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। जनपद फिरोजाबाद के अंतर्गत सिरसागंज तहसील में संदिग्ध रूप से अपने करीबियों को जमीन दिलाने के मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और रीडर को सस्पेंड कर दिया है।

सभी पर दर्ज होगी FIR

बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज तहसील में अवैध रूप से जमीन बेचने और अपने परिवार के सदस्यों को आवंटित करने के मामले में एक उप जिलाधिकारी (SDM) समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इस मामले की सतर्कता जांच तथा मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button