सीएम योगी आदित्यनाथ कुंडा और कवर्धा शहर के दौरे पर, कांग्रेस की सरकार पर जमकर साधा निशाना

संजू गुप्ता@कबीरधाम। यूपी के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कुंडा और कवर्धा शहर के सरदार पटेल मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल हुए। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का जमकर स्वागत किया। साथ ही तलवार भेंट कर सम्मान किया। भाजपा के पंडरिया से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा और कवर्धा के भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में वोट मांगने की अपील करेंगे। साथ ही विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे , यूपी के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को सुनने हजारों की संख्या में पहुँचे। शहर के सरदार पटेल मैदान, सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात की गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता और छत्तीसगढ़ी महतारी , तदन्तेश्वरी, शीतला माता , बूढ़ादेव ने जय घोष से अपना उध्बोधन की शुरू किया।
कवर्धा को छोटी काशी के रूप में विख्यात कवर्धा की धरती को प्रणाम करता हूँ । कवर्धा जैसी नगरी में कवर्धा जैसी पूर्ण भूमि में इस चुनाव प्रचार करने के दौरान आपसे सीधा संवाद करने आया हूँ छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के रिश्ता गहरा है राम की ननिहाल है । अयोध्या में प्रभु रामलला 3 सौ साल बाद अपने स्थान में विराजमान हो रहा है ।।
रामनवमी के दिन जुलूस को सरकार प्रतिबंधित कर दी जाती है। यूपी में डबल इंजन की सरकार है। यूपी में लवजिहाद को बंद करा दिया है, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही यहां भी लवजिहाद बंद करा दिया जाएगा ।
अटल बिहारी बाजपेई ने नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की स्थापना हुई थी। भारतीय जनता पार्टी की डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने विकास की गति को ऊंचाइयों तक पहुंचाकर के विकास का घर बनाया और छत्तीसगढ़ को विकसित किया है। कवर्धा काशी जैसे पवित्र नगरी ने अकबर को बैठा दिया है। कवर्धा को धर्म नगरी बताते हुए कहा कि हमारे भगवा झंडे को रौंदने का कांग्रेस काम कर करती है। अगर भाजपा की सरकार रहती तो ऐसा नही होता ।।
बीरनपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भुनेश्वर साहू को सामाजिक तत्वों ने हत्या कर दी। कांग्रेस के सरकार में विकास नहीं हुआ है। सिर्फ हिंसा को बढ़ावा दिया गया है ।भाजपा ने भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू साजा विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। जो सरकार से लड़ रहा है ।
यूपी सरकार ने गरीब परिवारों को 55 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाये छत्तीसगढ़ सरकार 16 लाख प्रधानमंत्री आवास रोक कर रख दिया है ।। कल अमित शाह ने संकल्प प्रत्र जारी किया। जिसमें 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है । भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करती है ।। देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार कांग्रेस ने दिया है ।।
भाजपा ने जमीन से उठाकर आया है विजय शर्मा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है और सिर्फ अपील करने आया हूँ ।।
केंद्र सरकार की नल जल मिशन योजना में किसी के घर जल नही पहुँचा पाई कांग्रेस सरकार सिर्फ घोटाला किया है ।।
बिहार में लालू यादव ने चारा घोटाला किया है। यहां के सीएम ने गोबर घोटाला कर दिया ।। कांग्रेस सरकार वर्मी कम्पोस्ट खाद्य में मिट्टी मिलाकर किसानों को धोखा दे रही है।
छत्तीसगढ़ हजारो वर्षो से वन साम्प्रदा और खनिज संपदा के नाम से जाना जाता है ।।
कांग्रेस से गरीब परिवार यही पूछ रहा है। हमको नहीं मिला है। आपको मिला क्या ।। अब नई साहिबों बदल के रहिबो का नारा लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज परिवर्तन का लहार दिख रहा है। कवर्धा विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट से जिताये ।।
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन बनाये। छत्तीसगढ़ में भाजपा का सरकार बनाइये और अयोधया धाम के दर्शन कराएंगे ।। सब कार्यकर्ता भाजपा को जिताने के लिए तैयार है ।।।