गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज डोंगरगांव विकासखंड के सांकरदाहरा में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर डोमन सिंह ने सभा स्थल, मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, हेलीपेड, जनसामान्य की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अश्वन कुमार, सीईओ जनपद पंचायत एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
