छत्तीसगढ़जगदलपुर

सड़क हादसे में बैंक में काम करने वाली महिला की मौत, पड़ोस के युवक के साथ बाइक में बैठकर जा रही थी घर

जगदलपुर। जिले में हुए सड़क हादसे में बैंक में काम करने वाली महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद महिला पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ बाइक पर बैठकर घर लौट रही थी, कुछ दूरी पर जाकर बाइक के सामने मवेशी आ गया, जिसकी वजह से महिला सिर के बल जमीन पर गिर गई। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक शहर के 64 वर्षीय फूलमती ठाकुर पति जदुराम सुबह के वक्त टैक्सी से बैंक पहुंची।शाम को वापसी के वक्त घर के बगल में रहने वाले युवक के साथ बाइक में बैठकर जा रही थी। इसी दौरान बाइक के सामने मवेशी के आ जाने से बैंलेस बिगड़ गया। जिसकी वजह से महिला सड़क पर गिर गई। उसे तत्काल मेकाज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button