छत्तीसगढ़राजनीति

दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम विष्णुदेव साय, जानिए पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने क्या कहा

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस लौट चुके हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि 4842 करोड़ रुपए मिला है। राशि का उपयोग छत्तीसगढ़ के विकास के लिए होगा। छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे बिना भय के परीक्षा दें। उन्हें सफता हासिल होगी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button