
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर हेलीपैड से रायगढ़ के लिए रवाना हुए। जो कि रायगढ़ के विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल । रायगढ़ दौरे को लेकर के सीएम ने कहा कि रायगढ़ के दौरे पा जा रहा हूं। मेरा संसदीय क्षेत्र भी रहा है। चार बार मुझे सांसद बनाया। हर बार आशीर्वाद बढ़ाया। वही मुख्यमंत्री के नाते जा रहे हैं। लोगों से मुलाकात करेंगे। फ्री में पांच किलो चावल देने की घोषणा पर कहा कि आने वाले 5 सालों में प्रत्येक व्यक्ति को चावल मुफ्त मिलेगा।