सीएम विष्णु देव साय ‘स्वच्छता संगम-2025’ में 260 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अगस्त को बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘स्वच्छता संगम-2025’ में स्वच्छता और शहरी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली “स्वच्छता दीदियों” का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 63.57 करोड़ रुपये के 24 निर्माण कार्य और 197 करोड़ रुपये के 25 कार्य शामिल हैं। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित किए जाएंगे।
‘स्वच्छता संगम’ में राज्यभर के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लगभग नौ हजार स्वच्छता दीदियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में नगरीय स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने हेतु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार और प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर तीन नगर निगमों बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का लोकार्पण होगा, जिससे 46 शहरों में संपत्ति कर भुगतान की आधुनिक सुविधा शुरू होगी।
मुख्यमंत्री बिलासपुर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, एसटीपी, कन्या छात्रावास, सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, जल आपूर्ति योजनाएं, पुल निर्माण, गौरव पथ, अटल पथ, ऑडिटोरियम और एजुकेशन हब शामिल हैं। ये सभी परियोजनाएं प्रदेश में आधारभूत संरचना को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होंगी।