बलरामपुर
Balrampur: पंडो जनजाति की महिला के प्रसव के बाद बच्चे का नाल काटे बिना भेज दिया था घर, नर्स निलंबित

बलरामपुर। (Balrampur) जिले में नर्स पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। पंडो जनजाति की महिला के प्रसव के बाद बच्चे की नाल ना काटकर उसे घर भेज दिया। स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर लापरवाही मानते हुए महिला नर्स अनीता मरावी को संस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत महादेव पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र में पंडो जनजाति की महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। (Balrampur) प्रसव के बाद नर्स अनिता ने बिना नाल काटे महिला को घर भेज दिया। \
जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली। (Balrampur) विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला और बच्चों को इलाज के लिए फिर से रामचंद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज की समुचित व्यवस्था की गई।