छत्तीसगढ़रायपुर

जीएसटी पर सीएम ने केंद्र सरकार फिर कसा तंज, कहा- ये गब्बर सिंह टैक्स है भाई

रायपुर. जीएसटी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तंज भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा है- केंद्र सरकार ऐसी GST लायी, सिर्फ उनके मित्रों को ही भायी.

केंद्र सरकार ऐसी GST लायी, सिर्फ उनके मित्रों को ही भायी…। न जनता के समझ में आई, न उनके खुद समझ में आई…। छोटे व्यवसायों को भी मुसीबत आई, देश की अर्थव्यवस्था भी चरमराई…। देश कह रहा है- ये GST नहीं है, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है भाई…। दरअसल, राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं देने के फैसले पर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनती रही है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, वैट सहित एक दर्जन सेस को खत्म करने 1 जुलाई, 2017 को GST को लागू किया था। 5 वर्षों में इसे लेकर देशभर में हंगामा और प्रदर्शन हुए। जीएसटी में कई बदलाव भी किए गए। जीएसटी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही है। अभी हाल ही में मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को नुकसान की जानकारी दी थी। 

Related Articles

Back to top button