अवैध शराब बिक्री पर सीएम सख्त, अफसरों को किया सस्पेंड; ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू करने का दिया निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कड़े निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय लापरवाही पाए जाने पर कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है और कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
राज्य स्तरीय उड़नदस्ते की जांच में बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब पकड़ी गई। इसके चलते बलौदाबाजार की वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे को निलंबित कर दिया गया, जबकि अन्य अधिकारियों को नोटिस दिया गया है। यहां 104 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई थी।
महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र में भी 3 मई को बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब पकड़ी गई। इस पर वृत्त प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया और अन्य दो वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब मांगा गया है।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ इलाके के एक फार्म हाउस में भारी मात्रा में शराब और नकली पैकिंग सामग्री बरामद की गई। इस पर वृत्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस दिया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि राज्य में अवैध शराब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने की बात दोहराई। आबकारी सचिव और आयुक्त ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।