जशपुर को पर्यटन हब बनाने CM साय की बड़ी पहल, तीन नए पर्यटन सर्किट का लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को पर्यटन के राष्ट्रीय नक्शे पर लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने मयाली नेचर कैंप में एडवेंचर जोन की शुरुआत की और तीन प्रमुख पर्यटन सर्किटों का लोकार्पण किया। ये सर्किट आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं वन्यजीव, और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगे, जिससे जशपुर एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
मयाली नेचर कैंप में रोमांच का नया दौर
CM साय ने पोंटून बोट से मधेश्वर महादेव के सुंदर नज़ारे का अवलोकन किया और कहा कि मयाली एडवेंचर ज़ोन रोमांच और रोजगार का नया केंद्र बनेगा। यहाँ एक्वा साइक्लिंग, कयाकिंग, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेटी, बंपर बोट जैसी एडवेंचर एक्टिविटी शुरू की गई हैं।
जशपुर के युवाओं के लिए पर्वतारोहण अभियान
CM साय की पहल पर जशपुर के जनजातीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोहण और रोप क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद वे अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षित करेंगे, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा – “जैसे छत्तीसगढ़ की बेटी ने अफ्रीका के किलीमंजारो पर्वत पर तिरंगा फहराया, वैसे ही हमारे युवा भी राज्य का नाम रोशन करेंगे।”
पर्यटन से बदली महिलाओं की जिंदगी
लक्ष्मी और तुलसी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि पर्यटन से उन्हें नियमित आय मिल रही है और उनके बच्चों को भी रोजगार के मौके मिल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को मधेश्वर महादेव की लकड़ी से बनी कलाकृति भेंट कर आभार जताया। CM साय की यह पहल पर्यटन को सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बना रही है। यह जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक विरासत और जनजातीय आत्मबल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ऐतिहासिक शुरुआत है।