माथमौर गांव में सीएम साय की घोषणा, नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना की सौगात

माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपाल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत आज अचानक माथमौर गांव का दौरा किया। उनके अचानक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने फूलों से गुलदस्ता बनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के लाभ, जैसे महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नई बहुओं को भी जल्द इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही सरपंचों से कहा कि आवास योजना के पात्र लोगों की सूची जल्द तैयार कर भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने चौपाल में राशन दुकान, आवास योजना और महिलाओं को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी पात्र महिला को योजना का लाभ देने में कोताही नहीं बरती जाएगी। इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव और कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
- कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना
- नई सड़कों का निर्माण: फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पंडो, कुवांरपुर से गाजर, पटपर टोला से चंदेला तक
- राजस्व प्रकरणों के लिए बंदोबस्त कैंप
- कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय भवन
- माथमौर में सामुदायिक भवन
- जनकपुर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है
- मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर स्कूल के बोर्ड टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और उनसे उनके भविष्य की योजना पर चर्चा की।