छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, पुलिस चौकी का किया घेराव, अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की मांग

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के नगर पंचायत राहौद में शराब की अवैध बिक्री चरम पर पहुंच गई है,जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है यही वजह है,कि भाजपा नेत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पुलिस सहायता केंद्र का घेराव कर दिया। हालांकि पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त भी कर दिया।

जांजगीर जिले के नगर पंचायत राहौद में शराब की अवैध बिक्री बढ़ते ही जा रही है। अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। यही वजह है,कि इस पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा की स्थानीय नेत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में राहौद पुलिस चैकी का घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगी। महिलाओं का आरोप है,कि नशे के अवैध कारोबारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही यही वजह है,कि उनके हौंसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है। महिलाओं के प्रदर्शन के देखते हुए पुलिस की टीम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। जिसके बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ नगर पंचायत राहौद में पिछले लंबे समय से प्रदर्शन चल रहा है बावजूद इसके इस पर रोक लगाने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया। हालांकि महिलाओं के तेवर को देखते हुए लग रहा है,कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अब जरुर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button