SECL के राजस्व निरीक्षक ने की खुदकुशी, शव के पास से मिला सुसाइड नोट, लिखा- बीमारी से तंग आकर किया आत्महत्या, किसी का दोष नहीं

बिलासपुर। शहर में SECL के राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ श्यामलाल पनिका पिता रन्नीलाल (59 साल) ने सुसाइड कर लिया है। शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। किसी का कोई दोष नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसकी वजह से उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।

CM ने कहा- प्रधानमंत्री फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की करें घोषणा, बीजेपी ने साधा निशाना- आपको कौन सी लॉबिंग रोक रही है?

 वे हार्ट के पेशेंट थे और शुगर, ब्लड प्रेशर भी था। खबर मिलते ही परिजन चिरमिरी से बिलासपुर आने के लिए निकल गए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है।

Exit mobile version