
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल के लिए रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम ने कांग्रेस पदाधिकारियों को मिठाई खिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर की जनता और मतदाताओं को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि रमन सिंह मुझे कभी मुसवा बिलई बोलते रहे, लेकिन असली बघवा जनता है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भानुप्रतापपुर में वोटिंग परसेंट की बात की जाए तो पिछले चुनाव में जोगी और आप खड़े थे, लेकिन इस बार दोनों नहीं थे। सर्व आदिवासी समाज को कोई वोट नहीं मिला है, जो दूसरे दल को वोट देना चाह रहे वो निर्दलीय को मिला।
हिमांचल चुनाव में कांग्रेस के बहुमत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमांचल में बड़ी जीत हुई … वहां की जनता का धन्यवाद , खड़गे जी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है…यह लड़ाई कांग्रेस की जीत है कार्यकर्ताओ की जीत है… वहां पर प्रियंका जी जो दस गारंटी लाई थी उसका दिखा है… प्रियंका जी की गारंटी से जनता का मन बदला…