छत्तीसगढ़ सरकार की फ्री हेल्थ-स्कीम, 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नई फ्री हेल्थ-स्कीम में 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे 77 लाख परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1850 करोड़ रुपये का भी उपयोग इस साल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विधानसभा में बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। सुकमा जिले के कोंटा और भेज्जी, और जशपुर के सिरिमकेला में ये केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
18 नए कॉलेज खोले जाएंगे प्रदेश में
मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर 18 नए कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें 12 नर्सिंग कॉलेज और 6 फिजियोथेरेपी कॉलेज शामिल हैं। इससे युवाओं को नर्सिंग और फिजियोथेरेपी में प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा। नए अस्पतालों की भी स्थापना होगी, जैसे कि गरियाबंद, गौरेला, मनेन्द्रगढ़ में 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों का निर्माण होगा। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पताल और केंद्र खोले जाएंगे।
इसके अलावा, सिकल सेल रोगियों के लिए मुफ्त दवाइयां, परामर्श और जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, रायपुर की खाद्य और औषधि परीक्षण प्रयोगशाला की क्षमता बढ़ाने के लिए 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।