सीएम साय ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मानवाधिकार मानवता की बुनियादी नींव है। यह सिर्फ अधिकारों की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि समानता, गरिमा और स्वतंत्रता के मूल्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान करता है, जो समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने की गारंटी देते हैं। इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और साथ ही अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं और इनका संतुलन ही समाज में न्याय और शांति स्थापित करता है।
उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस हमें यह संदेश देता है कि जब तक समाज के प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक विकास पूर्ण नहीं माना जा सकता। मानवाधिकारों का संरक्षण तभी संभव है जब हम भेदभाव रहित समाज के निर्माण के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे मानवाधिकारों के प्रसार, संवर्धन और संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएँ तथा ऐसे सशक्त, समतामूलक और संवेदनशील समाज के निर्माण में सहभागी बनें, जहाँ न्याय और मानवीय गरिमा सर्वोपरि हों।





