छत्तीसगढ़दुर्ग

नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान में पकड़ाये आरोपी, 3 आरोपियों को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9600 नग नशीली दवाईयां, स्वीफ्ट कार, बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाइल जप्त

अनिल गुप्ता@दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशीली दवाओं के एक बड़े खेप को फिर से पकड़ा है। 9600 नग टेबलेट को कुरियर के माध्यम से शहर में मंगाया गया था।पकड़े गए तीन आरोपियों में एक वेटनरी डॉक्टर भी है। जप्त की गई नशीली दवाओं की कीमत करीब 70 हजार रूपये आंकी गई है।


पदार्थों के विक्रय करने वालो के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के द्वारालगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज भी बड़ी मात्रा में नशीली दवाईया तब पकड़ी गई। जब भिलाई नगर थाना को मुखबिर से इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 7 निवासी मोनू सरदार उर्फ विजय गिल नशीली जो की दवाईयों की बिक्री करता है । वह ओव्हर ब्रिज के गार्डन के पास एक स्विफ्ट कार एवं बुलेट मोटरसायकल में कुछ लड़कों के साथ मिलकर नशीली दवाईयों को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने इनके पास रखे बैग की तलाशी ली। तो उसमे भारी मात्रा में टेबलेट के डिब्बे रखे हुए थे।जो की प्रतिबंधित भी है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ बताया कि आरोपी यूपी बिहार से कुरियर के माध्यम से नशीली दवा मंगाकर श्रमिक क्षेत्र में इसकी दुगनी कीमत पर बिक्री किया करते थे।

पूर्व में NDPS एक्ट के तहत सजा काट चुका है। सरदार पिछले 8 वर्षो से इस कार्य में संलिप्त रहा है। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस ने इन तीनो के विरुद्ध धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Back to top button