ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने लिया महाप्रभु श्री जगन्नाथ का आशीर्वाद, प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलराम जी के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना में शामिल हुए और राज्य की निरंतर प्रगति तथा जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में श्री जगन्नाथ सेवा समिति कुनकुरी द्वारा आयोजित तुलसी अर्चन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ को 51 हजार तुलसी दल अर्पित कर विशेष पूजा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और आध्यात्मिक पहचान ऐसे ही पावन आयोजनों से जीवंत बनी हुई है।

मुख्यमंत्री साय ने श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, एकता और समरसता का संदेश देते हैं। मुख्यमंत्री ने समिति को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि राज्य सरकार सदैव ऐसी सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनप्रतिनिधि, समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरा मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के माहौल से गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button