ChhattisgarhStateNews

सीएम साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कामों की समीक्षा करी, अफसरों को जारी किए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत बनाकर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “मोर दुआर-साय सरकार” अभियान में 20 लाख से अधिक परिवारों के सर्वेक्षण पूरे होने पर खुशी जताई। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के आवासों का निर्माण समय पर पूरा करने और मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने “मोर गांव मोर पानी” अभियान के लिए विस्तृत योजना बनाने और भू-जल पुनर्भरण के लिए जीआईएस तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए।

नियद नेल्लानार योजना के तहत 6,324 नए जॉब कार्ड बने हैं और 3,134 लोगों को पहली बार रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण और मरम्मत के काम को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।

‘लखपति दीदी’ योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के कार्यों की भी समीक्षा हुई। कृषि, पशुपालन और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार के नए अवसर दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की गतिविधियों का भी जायजा लिया और स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button