छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में फूटा लेटर बम : ब्लाक अध्यक्ष ने बैज को लिखा पत्र, कोटा विधायक पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का लगाया आरोप

बिलासपुर। जिले तीसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर कांग्रेस में लेटर बम फूटा हैं। जहां ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ पीसीसी चीफ को पत्र लिखा है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। वही जिला अध्यक्ष गुट के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या द्वारा लिखी गई चिठ्ठी में कोटा विधायक पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया गया है। कांग्रेसियों ने साफ- साफ लिखा है कि, यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी।

विधायक बोले- ब्लॉक अध्यक्ष कर रहे मनमानी

ब्लॉक अध्यक्ष की शिकायत पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। कांग्रेस संगठन एक तरफ और ब्लॉक अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं। वो अकेले एक तरफ खड़े हैं। बूथ से लेकर हर एक कार्यकर्ता पूरे ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के हित में और प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए लगे हुए है। ये शिकायत कांग्रेस के छवि को धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button