Chhattisgarh
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय, नवदंपतियों को दी बधाई

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के सलियाटोली में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने नवदंपतियों को बधाई दी और उन्हें सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
सीएम साय ने X पर एक पोस्ट में कहा, “जो अपने प्रेम और स्नेह के प्रकाश से एक नहीं दो कुलों को रौशन करती हैं, ऐसी होती हैं बेटियां। बेटियां मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का साक्षात रूप होती हैं।” इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जयंती के मौके पर किया गया। वह हिंदू हृदय सम्राट के रूप में प्रसिद्ध थे और अपना जीवन धर्म, संस्कृति और समाज सेवा में समर्पित किया था।