ChhattisgarhStateNews

सीएम साय पहुंचे मांदरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों से की मुलाकात

रायपुर। सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को अचानक कांकेर जिले के मांदरी गांव पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। वहां पहुंचते ही बच्चों ने स्थानीय फूलों से बना गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की और उनकी शिक्षा, अक्षर ज्ञान और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कविता सुनाई, जिससे मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को चॉकलेट वितरित कर दुलार किया। सीएम साय ने आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसव राजु एस, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की यह अचानक यात्रा बच्चों और ग्रामीणों के लिए खुशी का अवसर बन गई।

Related Articles

Back to top button