ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सीएम साय ने वाजपेयी जी को नमन किया और कहा कि वे छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का छत्तीसगढ़ से गहरा लगाव था। उन्होंने प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ को नए राज्य का स्वरूप प्रदान किया। अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे—पत्रकार, कवि और प्रखर राजनेता के रूप में उनकी पहचान आज भी अमिट है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनके कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों का विस्तार, किसानों के हितों के लिए कदम और आदिवासी विभाग की स्थापना जैसे कार्य ऐतिहासिक सिद्ध हुए।

सीएम साय ने कहा कि अटल जी ऐसे युगपुरुष थे जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह और सम्मान प्राप्त हुआ। वे जीवनभर भारत माता की प्रतिष्ठा और गौरव को बढ़ाने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि उनके साथ बिताए अनेक क्षण आज भी प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने सुशासन का मंत्र दिया और आज उनकी राह पर चलते हुए छत्तीसगढ़ प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष को प्रदेश में “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत वर्षभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button