सीएम साय दिल्ली दौरे में, कारोबारी-राजनेताओं से करेंगे मुलाकात

दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार माओवादी संगठनों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील करती रही है। उन्होंने साफ कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ सरकार न्यायपूर्ण व्यवहार करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने दावा किया कि आने वाले समय में नक्सलवाद पूरी तरह खत्म होता दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास पर सरकार का फोकस लगातार बढ़ रहा है और मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होने का लक्ष्य है। बस्तर में कृषि, पशुपालन, पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने की योजनाएं लागू की जा रही हैं।
अपने दिल्ली दौरे पर बात करते हुए साय ने बताया कि 14 से 27 नवंबर तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें प्रदेश की संस्कृति, उत्पाद और संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार को दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों को आकर्षित करने की रणनीतियों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के इस दिल्ली दौरे को विकास और निवेश के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





