ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बीजापुर के युवाओं से सीएम साय ने की मुलाकात, पंच बने ग्रेजुएट का बढ़ाया हौसला

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में बीजापुर जिले के युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। ये युवा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत राजधानी रायपुर भ्रमण पर आए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं से बातचीत करते हुए कहा, “बस्तर का हर गांव आपका अच्छा गांव बनेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से रायपुर भ्रमण के अनुभव पूछे और उनकी पढ़ाई-लिखाई, पंचायत प्रतिनिधित्व तथा तकनीकी समझ की सराहना की। बीजापुर के एक युवक ने बताया कि वह बीएससी (जूलॉजी) कर चुका है और अब अपने गांव का पंच भी है। उसका एक साथी भी पंच निर्वाचित हुआ है। मुख्यमंत्री ने दोनों का हौसला बढ़ाया और कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व गांवों को प्रगति की ओर ले जाएगा।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जब युवाओं से पूछा कि कितने लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं, तो कई हाथ उठे। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब बस्तर के बच्चे भी हाईटेक हो रहे हैं,” जिस पर सभागार में ठहाके गूंज उठे। युवाओं ने बताया कि अब उनके गांवों में मोबाइल टावर लग गए हैं और संचार सुविधा बेहतर हुई है।

युवाओं ने राजधानी के मुक्तांगन, जंगल सफारी जैसी जगहों का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अच्छा अवसर है। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण देव सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button